"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
गुरुवार, 31 दिसंबर 2009
""मंगलमय नव-वर्ष 2010" " (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
मंगलवार, 29 दिसंबर 2009
“बैठकर के धूप में सुस्ताइए” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)
कव्वाली |
आ गई हैं सर्दियाँ सुस्ताइए। बैठकर के धूप में मस्ताइए।। पड़ गई हैं छुट्टियाँ स्कूल की. बर्फबारी देखने को जाइए। बैठकर के धूप में मस्ताइए।। रोज दादा जी जलाते हैं अलाव, गर्म पानी से हमेशा न्हायिए। बैठकर के धूप में मस्ताइए।। रात लम्वी, दिन हुए छोटे बहुत, अब रजाई तानकर सो जाइए। बैठकर के धूप में मस्ताइए।। खूब खाओ सब हजम हो जाएगा, शकरकन्दी भूनकर के खाइए। बैठकर के धूप में मस्ताइए।। |
“आशा पर संसार टिका है” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)
"आशा" का चमत्कार
|
सोमवार, 28 दिसंबर 2009
पहरेदारी करते-करते सुबह हुई और शाम हई।।
ग़म की रखवाली करते-करते ही उम्र तमाम हुई। पहरेदारी करते-करते सुबह हुई और शाम हई।। सुख आये थे संग में रहने. डाँट-डपट कर भगा दिया, जाने अनजाने में हमने, घर में ताला लगा लिया, पवन-बसन्ती दरवाजों में, आने में नाकाम हुई। पहरेदारी करते-करते सुबह हुई और शाम हई।। मन के सुमन चहकने में है, अभी बहुत है देर पड़ी, गुलशन महकाने को कलियाँ, कोसों-मीलों दूर खड़ीं, हठधर्मी के कारण सारी आशाएँ हलकान हुई। पहरेदारी करते-करते सुबह हुई और शाम हई।। चाल-ढाल है वही पुरानी, हम तो उसी हाल में हैं, जैसे गये साल में थे, वैसे ही नये साल में हैं, गुमनामी के अंधियारों में, खुशहाली परवान हुई। पहरेदारी करते-करते सुबह हुई और शाम हई।। |
शनिवार, 26 दिसंबर 2009
"अब न फीकी रहेगी दिवाली कभी" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009
"कष्ट-क्लेश का होगा नाश।" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
गुरुवार, 24 दिसंबर 2009
"जी हाँ मैं नारी हूँ" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
बुधवार, 23 दिसंबर 2009
"450वाँ पुष्प" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
(सभी चित्र गूगल सर्च से साभार)
मंगलवार, 22 दिसंबर 2009
"कुछ दोहे" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
सोमवार, 21 दिसंबर 2009
"मुक्तक" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
अपकर्ष है इस वर्ष का, उस वर्ष का उत्कर्ष है. दे रहा दस्तक हमारे द्वार पर नव-वर्ष है। लायेगा आनन्द खुशियों से भरे होंगे सदन, इसलिए सबके दिलों में भर गया नव-हर्ष है।। |
---|
रविवार, 20 दिसंबर 2009
"दो मुक्तक" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
मुस्कराते रहो, गीत गाते रहो, फूल बगिया में नूतन खिलाते रहो। जाने वाला ही है अब यह साल तो, प्रेम के दीप मन में जलाते रहो।। रंज इस साल के साथ कर दो विदा, मन की घाटी में गूँजे न ग़म की सदा। आने वाला है नव-वर्ष खुशियों भरा, कहने वाले पुरातन को हम अलविदा।। |
---|
शनिवार, 19 दिसंबर 2009
"सुखी जीवन का मन्त्र" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
तोते का जीवन
---------------------------
फाके मस्ती में भी
रहता था परिवार के संग
हमेशा ही लड़ता था
मेहनत की जंग
उड़ता था
ऊँची-ऊँची उड़ान
कभी नही होती थी
थकान
----------------------------
जाता था
कभी रेगिस्तानी रेत में
आता था
कभी धान के खेत में
चखता था
कभी खट्टे मीठे आम
यही था मेरा
रोजमर्रा का काम
----------------------------
एक दिन मैं
बहेलिए को भा गया
लालचवश्
उसके जाल मे आ गया
उसने मुझे बेच दिया
एक धनी साहुकार को
अब मैं तरसता था
परिवार के प्यार को
चाँदी का घर था
सोने का आसन था
बिना श्रम के
बढ़िया भोजन था
खाने को
दुर्लभ व्यञ्जन थे
रुचिकर पकवान थे
लेकिन
आजादी न थी
सभी मुझे
करते थे प्यार
हमेशा करते थे
मेरी मनुहार
-----------------------------
अगर कुछ नही था
तो वह था
अपनों का निश्छल प्यार
सुख का जीवन भी
बन गया था भार
------------------------------
अब में हो गया हूँ
कृश्-काय
दुर्बल
बहुत ही असहाय
देता हूँ
यह सन्देश
यही है मेरा
अन्तिम उपदेश
------------------------------
कभी भी नही होना
परतन्त्र!
यही है सुखी जीवन का
मन्त्र!
-------------------------------
शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009
"मेरे घर उड़कर परिन्दे आ गये" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
पूछते हैं वो दर-ओ-दीवार से,
हो गया क्यों बे-रहम इन्सान है?
जुल्म की हम छाँव में हैं जी रहे,
गुरुवार, 17 दिसंबर 2009
"अचरज में है हिन्दुस्तान!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
बुधवार, 16 दिसंबर 2009
"माता मुझको भी तो अपनी दुनिया में आने दो!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
"अग्नि शमन यन्त्र!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
यन्त्र अनोखा राखिए कम्प्यूटर के संग।।
सोमवार, 14 दिसंबर 2009
"दे रहा मधुमास दस्तक है हृदय के द्वार पर!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
भ्रमर की गुञ्जार गुन-गुन गान है गाने लगी,
फूलती खेतों में सरसों आम बौराने लगे,
दुःख की बदली छँटी, सूरज उगा विश्वास का,
रविवार, 13 दिसंबर 2009
"अब तो मिलनें में भी लगे पहरे" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
पहले पाबन्दियाँ थीं हँसने में,
अब तो रोने में भी लगे पहरे।
पहले बदनामियाँ थीं कहने में,
अब तो सहने में भी लगे पहरे।
कितने पैबन्द हैं लिबासों में,
जिन्दगी बन्द चन्द साँसों मे,
पहले हदबन्दियाँ थीं चलने में,
अब ठहरने में भी लगे पहरे।
शूल बिखरे हुए हैं राहों मे,
नेक-नीयत नहीं निगाहों में
पहले थीं खामियाँ सँवरने में,
अब उजड़ने में भी लगे पहरे।
अब हवाएँ जहर उगलतीं हैं,
अब फिजाएँ कहर उगलतीं हैं,
पहले गुटबन्दियाँ थीं कुनबे में,
अब तो मिलनें में भी लगे पहरे।
शनिवार, 12 दिसंबर 2009
"उन्हें खाना नहीं आता हमें पीना नहीं आता" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
"विपत्ति जब सताती है, नमन शैतान करते है।" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
गुरुवार, 10 दिसंबर 2009
"कोई नही सुनता पुकार" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
मानवाधिकार
कोई नही सुनता पुकार
आयोग है
राजनीति का शिकार
कहने पर प्रतिबन्ध
सुनने पर प्रतिबन्ध
खाने पर प्रतिबन्ध
पीने पर प्रतिबन्ध
जाने पर प्रतिबऩ्ध
जीने पर प्रतिबऩ्ध
मँहगाई की मार
रिश्वत का बाजार
निर्धन की हार
दहेज की भरमार
नौकरशाही का रौब
पुलिस का खौफ
दलित की पुकार
बेरहम संसार
कानून का द्वार
बन्दी हैं अधिकार
सोई है सरकार
जागे हैं मक्कार
नालों का संगम
गंगा है बेदम
बढ़ता प्रदूषण
नारि का शोषण
शिक्षा का जनाजा
भिक्षा का खजाना
बस्ता है भारी
ढोना लाचारी
मानवाधिकार
कोई नही सुनता पुकार
बुधवार, 9 दिसंबर 2009
"कवि त्रिलोचन को भाव-भीनी श्रद्धाञ्जलि" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
तब मैं हारा थका नहीं था, लेकिन मेरा
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
"सभ्यता का फट गया क्यों आवरण?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
"हम बसे हैं पहाड़ों के परिवार में" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
रविवार, 6 दिसंबर 2009
"गन्दी सियासत का दिन, 6-दिसम्बर" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
!! इतिहास का काला अध्याय-6 दिसम्बर !!
शनिवार, 5 दिसंबर 2009
"सीख गये है कदम बढ़ाना!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि ...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...