राह कठिन है, पथ दुर्गम है, क्या तुम साथ निभाओगे? पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। मेरे साथ नही मस्ती है, विपदाओं से कुश्ती है, आँधी और तूफानों से तुम निश्चित ही डर जाओगे। पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। तपन ग्रीष्म की, घन का गर्जन, बरसातों की बौछारें, जाड़े की सिहरन-कम्पन को देख-देख रुक जाओगे। पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। मैं उजड़ा-बिगड़ा गुलशन हूँ, तुम हो खिलता हुआ चमन, बाँह पकड़कर मरुथल की, तुम वीराना कहलाओगे। पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। तुम सुख में जीने वाले, मैं हूँ श्रम-साधक, मेहनतकश, महलों को तजकर, तिनकों के घर में क्या रह पाओगे। पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। मैं श्यामल पूरबवाला, तुम गोरे पश्चिमवाले हो, मेरे साथ-साथ चलकर, तुम उजला रूप गँवाओगे। पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।। |
---|
"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
मंगलवार, 10 नवंबर 2009
"क्या तुम साथ निभाओगे?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि ...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...
मयंक जी लाजवाब रचना है बधाई
जवाब देंहटाएंपोस्ट आपकी दस नवम्बर की
जवाब देंहटाएंपर हम दस नम्बरी नहीं हैं
हम सदा साथ निबाहेंगे
प्रतिकूलताओं में साथ रहें जी
अपनी तो जीवन की मस्ती है।
मैं काला पूरबवाला, तुम गोरे पश्चिमवाले हो,
जवाब देंहटाएंमेरे साथ-साथ चलकर, तुम उजला रूप गँवाओगे।
पूरब वाला कब से काले होने लगे. सूरज का निकलना सच तो है ही
बहुत सुन्दर रचना
वर्मा जी!
जवाब देंहटाएंपश्चिम में धूप ढलती है और पूरब में उगती है। इसीलिए ऐसा लिखा है।
आपकी रचना में भाषा का ऐसा रूप मिलता है कि वह हृदयगम्य हो गई है।
जवाब देंहटाएंराह कठिन है, पथ दुर्गम है, क्या तुम साथ निभाओगे...badhai
जवाब देंहटाएंWah bhaut khub.."purab pashchim "yaad aa gai...
जवाब देंहटाएंपथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर जी.
धन्यवाद
waah waah
जवाब देंहटाएंmayankji.........
aanand kara diya...
jaisi kavita padhne ka man ho raha tha usee tevar ki kavita aapse mil gayi.
jai ho aapki
वाकई, गजब की उम्दा रचना!!
जवाब देंहटाएंजड़ा-बिगड़ा गुलशन हूँ, तुम हो खिलता हुआ चमन,
जवाब देंहटाएंबाँह पकड़कर मरुथल की, तुम वीराना कहलाओगे।
पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।।
yeh pantiyan bahut achchi lagi.....
bahut hi khoobsoorat rachna...
lajawab rachna hai...
जवाब देंहटाएंवाह शास्त्री जी आपने ख़ूबसूरत शब्दों के साथ लाजवाब रचना लिखा है ! हर एक शब्द दिल को छू गई !
जवाब देंहटाएंमैं श्यामल पूरबवाला, तुम गोरे पश्चिमवाले हो,
जवाब देंहटाएंमेरे साथ-साथ चलकर, तुम उजला रूप गँवाओगे।
पथरीली राहों पर चलते-चलते तुम थक जाओगे।।
कमाल है , इतने सारे टिप्पणीकार टिप्पणी दे चुके मगर एक ने भी शास्त्री जी से ये पूछने की जरुरत महसूस नहीं की कि आखिर ये है कौन ? हमें भी तो पता चले !!!
गोदियाल जी!
जवाब देंहटाएंये हमारी पश्चिमी सभ्यता है।
जो श्रम नही केवत सुख ढूँढती है।
महलों को तजकर क्या ... बहुत ही बेहतरीन शब्द रचना के साथ लाजवाब प्रस्तुति, आभार ।
जवाब देंहटाएंPRANAAM SHASHTRI JI ...
जवाब देंहटाएंLAJAWAAB RACHNA HAI .... DIL MEIN TOOFAN UTHAATI RACHNA .... LAJAWAAB