मित्रों आज प्रस्तुत कर रहा हूँ, गाम्य जीवन से जुड़े अपने तीन गीत। जो मेरे काव्य संग्रह “सुख का सूरज” में शुक्रवार, 13 मार्च 2009 "टूटा स्वप्न" मेरे गाँव, गली-आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। घर के आगे पेड़ नीम का, वैद्यराज सा खड़ा हुआ है। माता जैसी गौमाता का, खूँटा अब भी गड़ा हुआ है। टेसू के फूलों से गुंथित, तीनपात की हर डाली है घर के पीछे हरियाली है, लगता मानो खुशहाली है। मेरे गाँव, गली आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। पीपल के नीचे देवालय, जिसमें घण्टे सजे हुए हैं। सांझ-सवेरे भजन-कीर्तन,ढोल-मंजीरे बजे हुए हैं। कहीं अजान सुनाई देती, गुरू-वाणी का पाठ कहीं है। प्रेम और सौहार्द परस्पर, वैर-भाव का नाम नही है। मेरे गाँव, गली आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। विद्यालय में सबसे पहले, ईश्वर का आराधन होता। देश-प्रेम का गायन होता, तन और मन का शोधन होता। भेद-भाव और छुआ-छूत का,सारा मैल हटाया जाता। गणित और विज्ञान साथ में, पर्यावरण पढ़ाया जाता। मेरे गाँव, गली आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। रोज शाम को दंगल-कुश्ती, और कबड्डी खेली जाती। योगासन के साथ-साथ ही, दण्ड-बैठकें पेली जाती। मैंने पूछा परमेश्वर से, जन्नत की दुनिया दिखला दो। चैन और आराम जहाँ हो, मुझको वह सीढ़ी बतला दो। मेरे गाँव, गली आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। तभी गगन से दिया सुनाई, तुम जन्नत में ही हो भाई। मेरा वास इसी धरती पर, जिसकी तुमने गाथा गाई। तभी खुल गयी मेरी आँखें, चारपाई दे रही गवाही। सुखद-स्वप्न इतिहास बन गया, छोड़ गया धुंधली परछाई। मेरे गाँव, गली आँगन में, अब तो बस अञ्जानापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, बसा हुआ दीवानापन है।। कितना बदल गया है भारत, कितने बदल गये हैं बन्दे। मानव बन बैठे हैं दानव, तन के उजले, मन के गन्दे। वीर भगत सिंह के आने की, अब तो आशा टूट गयी है। गांधी अब अवतार धरेंगे, अब अभिलाषा छूट गयी है। सन्नाटा फैला आँगन मेंआसमान में सूनापन है। चारों तरफ प्रदूषण फैला, व्यथित हो रहा मेरा मन है।। मेरे गाँव, गली आँगन में, अपनापन ही अपनापन है। देश-वेश-परिवेश सभी में, कहीं नही बेगानापन है।। (२) सोमवार, 2 मार्च 2009 "याद बहुत आते हैं" गाँवों की गलियाँ, चौबारे, याद बहुत आते हैं। कच्चे-घर और ठाकुरद्वारे, याद बहुत आते हैं।। छोड़ा गाँव, शहर में आया, आलीशान भवन बनवाया, मिली नही शीतल सी छाया, नाहक ही सुख-चैन गँवाया। बूढ़ा बरगद, काका-अंगद, याद बहुत आते हैं।। अपनापन बन गया बनावट, रिश्तेदारी टूट रहीं हैं। प्रेम-प्रीत बन गयी दिखावट, नातेदारी छूट रहीं हैं। गौरी गइया, मिट्ठू भइया, याद बहुत आते हैं।। भोर हुई, चिड़ियाँ भी बोलीं, किन्तु शहर अब भी अलसाया। शीतल जल के बदले कर में, गर्म चाय का प्याला आया। खेत-अखाड़े, हरे सिंघाड़े, याद बहुत आते हैं।। चूल्हा-चक्की, रोटी-मक्की, कब का नाता तोड़ चुके हैं। मटकी में का ठण्डा पानी, सब ही पीना छोड़ चुके हैं। नदिया-नाले, संगी-ग्वाले, याद बहुत आते हैं।। घूँघट में से नयी बहू का, पुलकित हो शरमाना। सास-ससुर को खाना खाने, को आवाज लगाना। हँसी-ठिठोली, फागुन-होली, याद बहुत आते हैं।। (३) शुक्रवार, 26 मार्च 2010 “हमको याद दिलाते हैं” जब भी सुखद-सलोने सपने, नयनों में छा आते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं। सूरज उगने से पहले, हम लोग रोज उठ जाते थे, दिनचर्या पूरी करके हम, खेत जोतने जाते थे, हरे चने और मूँगफली के, होले मन भरमाते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं।। मट्ठा-गुड़ नौ बजते ही, दादी खेतों में लाती थी, लाड़-प्यार के साथ हमें, वह प्रातराश करवाती थी, मक्की की रोटी, सरसों का साग याद आते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं।। आँगन में था पेड़ नीम का, शीतल छाया देता था, हाँडी में का कढ़ा-दूध, ताकत तन में भर देता था, खो-खो और कबड्डी-कुश्ती, अब तक मन भरमाते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं।। तख्ती-बुधका और कलम, बस्ते काँधे पे सजते थे, मन्दिर में ढोलक-बाजा, खड़ताल-मँजीरे बजते थे, हरे सिंघाड़ों का अब तक, हम स्वाद भूल नही पाते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं।। युग बदला, पहनावा बदला, बदल गये सब चाल-चलन, बोली बदली, भाषा बदली, बदल गये अब घर आंगन, दिन चढ़ने पर नींद खुली, जल्दी दफ्तर को जाते हैं। गाँवों के निश्छल जीवन की, हमको याद दिलाते हैं।। |
"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
रविवार, 27 मई 2012
"ग्राम्य जीवन से जुड़े-मेरे तीन पुराने गीत" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि ...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...
बहुत अच्छे गीत ..
जवाब देंहटाएंकृपया ज़रूर पधारें एक नए ब्लॉग पर -
'गीत बोल उठे '
पहला गीत पढ़ते -पढ़ते वे पुराने गाँव याद आ रहे ते आ रहा था ,अंतिम पंक्तियों ने सच की कठोर धरती पर ला पटका .
जवाब देंहटाएंदूसरे और तीसरे में जैसे मन-भावन दृष्य सामने से निकलते चले जायें और एक खालीपन रह जायें !
गीतों का उद्देश्य सफल हो गया !
सुन्दर रचनायें,
जवाब देंहटाएंअहा ग्राम्यजीवन भी क्या है..
bahut sundar geet..aabhaar..
जवाब देंहटाएंbahut sundar geet..aabhaar..
जवाब देंहटाएंपूर्वरचनाएं भी नवानुभूति देती हैं
जवाब देंहटाएंग्राम्य जीवन के ये गीत बहुत सुन्दर है,,,
जवाब देंहटाएंजितनी बार पढिए इन रचनाओं को लगता है कि आज की बात है और आज ही लिखी गई है।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
Padhte Padhte man thakta nahi ... Bahut hi man bhavan geet ... Puraani yaadon tazaa ho aai ...
जवाब देंहटाएंek se badhkar ek
जवाब देंहटाएं3 geet sabke meet
जवाब देंहटाएंगाँव की परिपाटी पर लिखे हुए तीनों गीत बेजोड़ हैं चित्र सा बन जाता है आँखों के सामने अति सुन्दर इन्टरनेट डाउन होने के कारण कल नहीं देख पाई
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंगावँ का बहुत सुंदर चित्रण किया है |
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति .......
RECENT POST ,,,,, काव्यान्जलि ,,,,, ऐ हवा महक ले आ,,,,,