9 जनवरी को होने वाले खटीमा (उत्तराखण्ड) ब्लॉगर्स सम्मेलन में
- अमन अग्रवाल मारवाड़ी, प्रवीण सिंह बोहरा आदि,नागेश पाण्डेय संजय शाहजाहँपुर से, सतीश प्रजापति और मिढ़ई लाल पन्तनगर से, नबी आहमद मंसूरी किच्छा से, श्रीमती आशा शैली, आनन्दगोपाल सिंह बिष्ट, लालकुआँ नैनीताल से, श्रीमती मंजू पाण्डेय हल्द्वानी से, मनोज आर्य बिलासपुर से, धीरू सिंह, और शिवशंकर यजुर्वेदी बरेली से,यूनुस खान नयागाँव से पहुँच रहे हैं!पीलीभीत से देवदत्त प्रसून, अविनाश मिश्र और डॉ. अशोक शर्मा पहुँच रहे हैं!अविनाश वाचस्पति केवलराम , राजीव तनेजा, अजय झा, पुरोषोत्तम जी, मदन विरक्त, उपदेश सक्सेना, लिमटी खरे जी, पद्म सिंह, मिथलेश दुबे, पवन चन्दन,दिल्ली के सिद्धब्लॉगर्स की टीम के साथ8 जनवरी की शाम तक खटीमा पहुँच जाएँगे!
- रवीन्द्र प्रभात और सुमन जी, इं.सत्यम् शिवम लखनऊ से खटीमा पहुंच रहे हैं। मनोज कुमार कोलकाता से पहुँच रहे हैं!
- उत्तराखण्ड में यह सबसे पहला आयोजन होगा!
- sidheshwer ने कहा…
- अरे वाह यह तो बहुत बढ़िया है।नए साल में कुछ नया हो , नए मित्र बनें!
- अविनाश वाचस्पति ने कहा…
शास्त्री जी,
जवाब देंहटाएंनववर्ष की इतनी बढ़िया तरीके से शुरुआत के लिए आपको साधुवाद...मेरा पक्का विश्वास है कि ये सम्मेलन हिंदी ब्लॉगिंग को नई दिशा देने के लिए मील के पत्थर के तौर पर काम करेगा...मेरी बड़ी इच्छा थी आपके सत्संग की लेकिन बेहद ज़रूरी काम की वजह से नहीं आ पा रहा हूं...अविनाश भाई ने मेरे लिए आने का सब इंतज़ाम भी कर लिया था...आपने स्वयं जिस तरह फोन पर प्यार से निमंत्रण दिया था, उसे मैं भूल नहीं सकता...मेरी इस संदेश के साथ उपस्थिति ज़रूर दर्ज करा दीजिएगा...वैसे मैं फोन पर सम्मेलन के दौरान बात करूंगा...
एक बार फिर आपके इस भागीरथी प्रयास के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं...
जय हिंद...
गुरु जी नमस्कार. बहुत अच्छा लगा जानकार की आपके यहाँ ब्लॉगर सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है. बहुत सहरानीय प्रयास है. अब हम तो इतने दूर बैठे है की आप जैसे वरिष्ठ लोगो से नहीं मिल पाएंगे लेकिन फिर भी भगवान् से दुआ करूँगा की यह सम्मलेन सफल रहे. फिर भी जिंदगी में एक इच्छा है की कभी भी कहीं भी आप लोगो से मिलना हो. कभी हरियाणा के आस-पास में कोई सम्मेलन हो तो मुझे याद जरुर कीजियेगा.
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंयद्यपि मेरा निवास बिहार के बेत्तिया शहर में है जहां से आना संभव नहीं
जवाब देंहटाएंथा किन्तु इस समय मैं कानपुर प्रवास में हूँ और वहां से खटीमा आया जा
सकता है , इसलिए मैं भी आ रहा हूँ खटीमा ९ जनवरी की सुबह !
कार्यक्रम हेतु आपका आभार !
हमारी शुभकामनाय़े जी, धन्यवाद
जवाब देंहटाएंपुस्तक विमोचन और ब्लोगर सम्मेलन की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंहम तो शुभकामनाये ही दे सकते हैं...हार्दिक शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंमयंक जी,
जवाब देंहटाएंआयोजन पूर्णतया सफल हो यही कामना है। चाहते हुए भी आना संभव नहीं हो पाएगा, वैसे कभी भविष्य में प्रभू ने चाहा तो जरूर आना चाहूंगा।
दोनों पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार कीजिये। इस कार्यक्रम के लाइव टैलीकास्ट का प्रयोग बहुत अच्छा रहेगा।
जवाब देंहटाएं