पिछले 3 वर्षों से मैं उत्तराखण्ड सरकार के राज-काज में काफी व्यस्त रहा। कुछ माह पूर्व आयोग में अपना तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया। कुछ फुरसत मिल गयी। मैं अब तक इण्टर-नेट से अनभिज्ञ था। ब्लॉग क्या होता है, यह जानता तक नही था। हाँ कभी टीवी. पर सुना था कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में यह.........लिखा है। बाल-साहित्यकार रावेन्द्रकुमार रवि की प्रेरणा से 21 जनवरी, 2009 को अन्तर्-जाल में कदम रखा था। आज मेरा इण्टर-नेट और ब्लॉग-जगत में 60वाँ दिन है। न जाने कैसे ये 60 दिन गुजर गये और 100 प्रविष्ठियाँ लगा दी। इसका मुझे पता ही नही चला। रवि जी ने टिप्पणी द्वारा ही याद दिलाया कि आज आपकी 100 पोस्ट पूरी हो गयी हैं। खैर.... यह भी एक संयोग ही है कि मेरे ब्लॉग को टिपियानेवालों की संख्या भी 100 ही है। जिसकी शरूआत डॉ. सिद्धेश्वर सिंह ने की थी। रावेंद्रकुमार रवि, CABRI , अनिलकान्त, निर्मला कपिला, The Pink Orchid , संगीता पुरी, रंजना (रंजू) भाटिया, अनुनाद सिंह, विनय, श्याम कोरी उदय, अनुज, और परमजीत सिंह बाली, संजय, बदनाम, आकांक्षा, अजित वडनेकर, लाल और बवाल (जुगलबन्दी) मेरे प्रारम्भिक दौर के टिप्पणीकार कहे जा सकते हैं। इसके बाद फरवरी में जिन ब्लॉगर्स का मुझे प्रसाद मिला उनमें किशोर चौधरी, चिराग जैन, स्वप्न, अनिलकान्त सिंह, संदीप शर्मा, अभिषेक, इलेश, अमिताभ श्रीवास्तव, इष्टदेव सांकृत्यायन, अतुल शर्मा, अल्पना वर्मा, मोहिन्दर कुमार, रंजना, मोहन वशिष्ट, मुँहफट,महक, दुर्गा, उड़न-तश्तरी (समीर लाल), योगेन्द्र मौदगिल, आशा जोगलेकर, के.के.यादव, डॉ. प्रेमसागर सिंह, डॉ. चन्द्रकुमार जैन, गिरीश बिल्लौरे मुकुल, हेम पाण्डेय, नीरज गोस्वामी, Mired Mirage, सफात आलम, हरकीरत हकीर, पी.एन.सक्सेना,ताऊ रामपुरिया, बेनाम रामपुरी चाकू , अशोक मधुप, संजीव , प्रेम फर्रूखाबादी, शोभा, सैयद,डॉ.डी.वी.सिंह, डॉ.इन्द्रदेव माहर, अंकित, अंकित शेखर, CREATIVE CONA (हेमन्त कुमार), पी.एन.सुब्रमन्यन, कमलेश जोशी, कामन मैन, हिमांशु, शिखा दीपक, प्राची आदि हैं। 1 मार्च से श्रीमती वन्दना गुप्ता मेरी प्रत्येक प्रविष्टि को टिपियाती रही हैं। इसके बाद से आज तक द्विज, महक, पारुल, नीशू, रंजना, आवारा प्रेमी, पंकज व्यास, शारदा अरोरा, निन्दक प्यारा, हंगामा देव, महेन्द्र मिश्र, भारतीय नागरिक, सुमित प्रताप सिंह, युवा, केशव, मनविन्दर भिम्बर, सुधीर चौधरी , गगन शर्मा-कुछ अलग सा, प्रवीण त्रिवेदी, योगेश समदर्शी, मुफलिस, स्मार्ट इण्डियन, भूतनाथ, गेंदालाल शर्मा निर्जन, अरविन्द कुमार, प्रकाश बादल, विक्रान्त बेशर्मा, चन्दन चौहान, सतपाल बत्रा, देवदत्त प्रसून, डॉ. भावना, सरिता, पी.डी.शर्मा वत्स आदि ने मेरा समय-समय पर उत्साह-वर्धन किया है। दो माह के छोटे से इस सफर में आप सभी ने मुझे भरपूर प्रोत्साहन दिया। आप सभी का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। मानवता के वत्स रचो, अब एक नया संसार। पार करें भवसागर को, ले प्रेम-प्रीत पतवार।। करो सुधा का पान, किन्तु विष भी पीना ही होगा, चन्दन तरु को सदा, ब्याल के संग जीना ही होगा, वैर-वितण्डा मत करना, जीवन के दिन हैं चार। पार करें भवसागर को, ले प्रेम-प्रीत पतवार।। सुमन तुम्हें कुछ चुभन, कण्टकों की भी सहनी होगी, जल की धारा पाषाणों के, उर से ही बहनी होगी। मिल-जुल कर ही रहें प्रेम से, करें मधुर व्यवहार। पार करें भवसागर को, ले प्रेम-प्रीत पतवार।। गुलशन में गुड़हल, गेन्दा, और लाल गुलाब खिले हैं। मनमोहक छवि न्यारी सबकी, फिर भी हिले-मिले हैं। सदा चलें हम साथ सभी के, ले आदर्श विचार। पार करें भवसागर को ले प्रेम-प्रीत पतवार।। मौसम के काले कुहरे को, जीवन में मत छाने दो। सुख-सपनों में कभी नही, इसको कुहराम मचाने दो। ज्ञान-दीप को कर में लेकर, करें दूर अंधकार। पार करें भवसागर को, ले प्रेम-प्रीत पतवार।। |
---|
"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 20 मार्च 2009
आभार के दो-शब्द।
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि &qu...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...
सर जी , आपको बहुत बहुत बधाई । ऐसे ही लिखते रहें और अच्छी रचनाएं हमको पढ़ने को मिलती रहे । शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआशा है की आप आगे भी इसी तरह लिखते रहेंगे
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाये.
बधाई साठ दिनों में ही 100 पोस्ट पूरे करने की ।
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं
बधाई आपको यूँ ही लिखते रहे ..शुक्रिया
जवाब देंहटाएंसेंचरी मारने पर बधाई लें। और हां. अगले आभार में हमारा भी नाम जोड दीजिए:)
जवाब देंहटाएंअरे वाह !
जवाब देंहटाएं६० दिन में १०० पोस्ट !
बहुत-बहुत मुबारक हो ।
आपने ६० दिन मे १०० रचनाएं ब्लागजगत को दी हैं शायद यह भी एक रिकार्ड ही होगा. वरना शतक लगाते लगाते आदमी हांप जाता है.
जवाब देंहटाएंआपको बहुत बधाई और शुभकामनाएं. युं ही आप सतत लिखते रहे.
रामराम.
शास्त्री जी।
जवाब देंहटाएंआपके दो-शब्द पढ़े। आपने सभी टिप्पणीकारों का नाम लिखकर न सिर्फ उनको सम्मान दिया है, अपितु अपना बड़प्पन भी सिद्ध कर दिया है।
मयंक जी!
जवाब देंहटाएंइतने बड़े ओहदे पर रह कर भी आप इतने विनम्र और सहज है कि दो-शब्दों में किसी का नाम भी लिखने से नही छोड़ा है।
आशा है और हमारी शुभ-कामना है
जवाब देंहटाएंकि अगले 40 दिनों में आपकी
200 पोस्ट आपके ब्लाग पर दिखाई देने लगें।
बेहतरीन दो-शब्द और नायाब कविता।
मुबारकवाद।
बहुत-बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता के लिए
शुभकामनाएँ।
करो सुधा का पान,
जवाब देंहटाएंकिन्तु विष भी पीना ही होगा,
चन्दन तरु को सदा,
ब्याल के संग जीना ही होगा,
sachi baat kahi.100 post ki dhero badhai.ab aapke kalam mein jaadu hai,to mann padhne ke liye lalchata hi hai.dua hai issi tarah khubsurat lafz kalam se likhte rahe.bahut badhai
किन्तु विष पीना ही होगा ...क्या खूब कहा है
जवाब देंहटाएंयूँ ही लिखते रहिये
badhayi ho shahstri ji 100 vi post ke liye.
जवाब देंहटाएंaap ko kuch kehna to sooraj ko chirag dikhana hai.
aap itne vinamra insaan hain isliye itna achcha likhte hain to hum padhe bina kaise rahein.
aag bhi aapki rachnaon ko padhne ki ichchuk.