मन में आशायें लेकर के,
आया हैं मधुमास,
चलो होली खेलेंगे।
मूक-इशारों को लेकर के,
आया है विश्वास,
चलो होली खेलेंगे।।
मन-उपवन में सुन्दर-सुन्दर,
सुमन खिलें हैं,
रंग बसन्ती पहने,
धरती-गगन मिले हैं,
बाग-बहारों को लेकर के,
छाया है उल्लास,
चलो होली खेलेंगे।
सरिता का सागर में,
ठौर-ठिकाना सा है,
प्रेम-प्रीत का मौसम,
बड़ा सुहाना सा है,
शोख नजारों को ले करके,
आया है दिन खास,
चलो होली खेलेंगे।
सपने जो देखे थे,
वो साकार करेंगे ,
जीवन भर, जी भर कर,
दोनों प्यार करेंगे,
चाँद सितारों को ले करके,
आया है आकाश,
चलो होली खेलेंगे।
सुन्दर है संगीत,
मिलन का गीत सुनाओ,
त्योहारों की रीत,
गले से अब लग जाओ,
नेक विचारों को लेकर के,
पथिक खड़ा है पास,
चलो होली खेलेंगे।
खुशियों की सौगात लिए,
होली आयी है,
चाँदी जैसी रात लिए,
होली आयी है,
सूर्य उजाले लेकर के
लाया है धवल प्रकाश,
चलो होली खेलेंगे।
बहुत सुन्दर होली गीत है
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
सूर्य उजाले लेकर के
जवाब देंहटाएंलाया है धवल प्रकाश,
चलो होली खेलेंगे।
बहुत मस्ती और उमंग भरा गीत.
रामराम.
होली गायन की परम्परा में
जवाब देंहटाएंयह गीत मील का पत्थर है।
बधाई।
सुन्दर है संगीत,
जवाब देंहटाएंमिलन का गीत सुनाओ,
त्योहारों की रीत,
गले से अब लग जाओ,
नेक विचारों को लेकर के,
पथिक खड़ा है पास,
चलो होली खेलेंगे।
गीत अच्छा है।
छन्द सुन्दर बन पड़े है।
होली गीत के लिए
जवाब देंहटाएंबधाई।
होली गीत के लिए
जवाब देंहटाएंबधाई।
इस होली गीत ने तो सचमुच
जवाब देंहटाएंहोली का समां बना दिया।
लाजवाब।
सुन्दर होली गीत।
जवाब देंहटाएंबाग-बहारों को लेकर के,
जवाब देंहटाएंछाया है उल्लास,
चलो होली खेलेंगे।
नपे-तुले, सीधे-सादे
शब्दों में होली गीत अच्छा लगा।
होली का रंग ही ऐसा है।
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रणय गीत।
sunder holi geet . badhai
जवाब देंहटाएंचलो होली खेलेंगे
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा गीत है.
आशा ही आशा
जवाब देंहटाएंलेकर होली आती है!
मन के उपवन में
फूलों-सी सज जाती है!
शोख़ नज़ारों को
लेकर होली आती है!
आँखों में ख़ुशियों की
मेंहदी रच जाती है!
हर दिल में उल्लास
लिए होली आती है!
गीत मिलन के मधु
कानों में भर जाती है!
बढ़िया है-चलो होली खेलेंगे.
जवाब देंहटाएंbahut badhiya holi geet hai.........holi ke rangon ko dil mein jivant karta.
जवाब देंहटाएंचलो होली खेलेगें । बहुत बढ़िया लगा सर जी।
जवाब देंहटाएंaapki rachana pasand aayi. man me halki fuhar aayi.
जवाब देंहटाएंise ratlam, jhabua(M.P), dahod(gujarat) se prakasit Dainik Prasaran me prakashit karane ja rahhn hoon.
kripaya, aap apana postal address mujhe send karen, taaki aapko prati bhijavayi ja saken.
pan_vya@yahoo.co.in