माथापच्ची
उत्तराखंड में ये कौन सी जगह है?
सही उत्तर बताने वाले सर्व-प्रथम विजेता का विस्तृत इण्टर-व्यू ,
द्वितीय विजेता का व्यक्तित्व और कृतित्व
तथा तृतीय विजेता का जीवन-वृत्त
उच्चारण पर प्रकाशित किया जायेगा।
समय अवधि-23 अप्रैल, २००९
प्रातः 10 बजे तक।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंयह तो उत्तरांचल प्रांत के रुड़की शहर में स्थित कलयार शरीफ़ की ऐतिहासिक दरगाह लग रही है..
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंमैं भी आशीष जी से सहमत हूं,क्योंकि मुझे भी ये तस्वीर पीरन कलियार शरीफ़-हज़रत मखदुम सैयद अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की रुड्की स्थित मज़ार ही लग रही है.(ये मेरा भौगोलिक ग्यान नहीं है, बल्कि मैने अभी-अभी नेट पर खोज की तो ऐसी ही दरगाह दिखाई दी)
जवाब देंहटाएं८०० साल पुरानी कलियार शरीफ की दरगाह, रुड़की.
जवाब देंहटाएंक्षमा प्रार्थी हूँ...........समझ नहीं आ रहा............ये तो कोई उत्तराखंड वाला ही बता सकता है
जवाब देंहटाएंजब इतने लोग कह रहे हैं तो सौ प्रतिशत नकल से कलयार शरीफ़ की दरगाह ही होगी.
जवाब देंहटाएंरामराम.
मुश्किल, हल का इंतज़ार रहेगा!
जवाब देंहटाएंकलियर शरीफ, रुड़की!
जवाब देंहटाएंटनकपुर की मस्जिद
जवाब देंहटाएंमाथापच्ची के उत्तर देने की समय अवधि
जवाब देंहटाएंसमाप्त हो गयी है।
परिणाम कल प्रातः 10 बजे
घोषित कर दिये जायेंगे।
kaliyar sharif hai roorkee ka!!!!!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएं