स्वामी रामदेव बाबा के भारत स्वाभिमान आन्दोलन के पाँच लक्ष्यः-
1- 100 प्रतिशत मतदान।
2- 100 प्रतिशत राष्ट्रवादी चिन्तन।
3- 100 प्रतिशत विदेशी कम्पनियों का बहिष्कार।
4- 100 प्रतिशत देशभक्त लोगों को संगठित करना तथा
5- 100 प्रतिशत योगमय भारत का निर्माण।
बाबा रामदेव जी के उपरोक्त लक्ष्यों से मैं स्वयं भी 100 प्रतिशत सहमत हूँ।
परन्तु बाबा जी को एक विनम्र निवेदन के साथ निम्न
सुझाव भी देना चाहता हूँ।
परम श्रद्धेय बाबा राम देव जी !
आपके पास जनता का प्रबल समर्थन है।
आप यदि चाहें तो सरकार को निम्न सुझाव मानने को बाध्य कर सकते हैं।
यदि ऐसा सम्भव हो जाता है तो आपके भारत स्वाभिमान के उपरोक्त लक्ष्य
सरलता से पूर्ण हों सकते हैं।
चुनाव कराना सरकार का कार्य है।
इसमें प्रत्याशी की भूमिका अपना नामांकन कराना या
उसे वापिस लेने भर की ही होनी चाहिए ।
लेकिन आज नामांकन के बाद से ही प्रत्याशी की भूमिका मुख्य हो जाती है।
एक-एक प्रत्याशी करोड़ों रुपये इसमें व्यय कर देता है।
इससे मतदाता दिग्भ्रमित तो होते ही हैं, साथ ही कुछ लोभवश भी भ्रष्ट राजनीतिज्ञों
को वोट करने को मजबूर हो जाते हैं।
चुनाव आयोग चाहे कितनी ही सख्ती करे लेकिन उसका तोड़ प्रत्याशी निकाल ही लेता है।
मेरा सुझाव है कि -
क- सरकार/चुनाव आयोग निर्वाचन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी से एक निश्चित धनराशि
जमा करा ले और अपने स्तर पर सभी प्रत्याशियों का एक समान प्रचार करे।
ख- जैसे ही प्रत्याशी अपना नामांकन कराये उसे सरकार तब तक अपना मेहमान बनाये,
जब तक कि चुनाव परिणाम घोषित न हों।
क्योंकि चुनाव कराना सरकार का कार्य है। आज भारत की जनता त्रस्त है कि
देश में चुनाव निष्पक्ष नही सम्पन्न हो रहे हैं।
आदरणीय स्वामी जी!
केवल आप ही नही बल्कि देश की 99 प्रतिशत जनता यही चाहती है कि
देश में चुनाव निष्पक्ष हों। सभी की कामना है कि देश की सत्ता ईमानदार लोगों
के हाथों में हो। आप इस दिशा में प्रयास ही नही अपितु आदेश करें।
देश का 100 प्रतिशत मतदाता आपके साथ है।
आपने अति वि्षेश सुझाव दिये हैं, काश कि ये लागू हो पायें.
जवाब देंहटाएंरामराम.
शास्त्री जी, आपका सुझाव बहुत अच्छा है. सभी सम्बंधित पक्षों को इसे हकीकत में बदलने पर काम करना चाहिए.
जवाब देंहटाएंआपके सुझाव अति महत्वपूर्ण है ....क्या लागू हो पाना संभास्व है ?
जवाब देंहटाएं