"सेवा मिशन की बैठक सम्पन्न"
उत्तराखण्ड के खटीमा में भारती भवन में
राष्ट्रीय वैदिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सेवा मिशन की एक
बैठक आज दिनांक 14-04-2009 को अम्बेदकर जयन्ती के अवसर पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लकड़ी व्यवसायी बाबू हंस राज सुनेजा ने
अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा- ‘‘आज हर जगह बुजुर्गों की अवहेलना की जा रही है।
इस संस्था के माध्यम से हम उनके परिवार में उनके पुत्रों और पौत्रों को प्रेरणा देगे
कि वह अपने परिवार के वृद्ध जनों को उचित आदर दें।’’
राइस मिलर्स एशोसियेसन के संरक्षक श्री मलिक राज बत्रा ने इस अवसर पर कहा-
‘‘बहुत से ऐसे वृद्ध दम्पति हैं, जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। इस संस्था के
माध्यम से ऐसे लोगों को चयनित कर, उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली
वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलवाने में उनकी सहायता कर सकेंगे।’’
प्रधानाचार्य पद से अवकाश प्राप्त श्री के0सी0 जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा
कि समाज के उपेक्षित वृद्ध व्यक्तियों की सहायता के लिए संस्था आवश्यक कोष की व्यवस्था करेगी और इन जरूरतमन्दों की यथासम्भव सहायता करेगी।
वन निगम के काण्ट्रेक्टर और लकड़ी व्यवसायी श्री जोगेन्द्र सिंह सेठी ने कहा कि
गरीब परिवार की जवान लड़कियों के विवाह में संस्था की ओर से
आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।
अन्त में बैठक के आयोजक डा0 रूपचन्द्र शास्त्री ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि जब हम लोग तीन-तीन कुत्ते पाल सकते हैं तो क्यों न नगर का सर्वेक्षण कर
ऐसे वृद्ध तलाश करें जिनके पास खाने के साधन नही हैं
और उनमें से कई को भरपेट खाना भी नसीब नही है।
ऐसे एक या दो व्यक्तियों को प्रतिदिन अपने घर खाना खिलायें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योगपति पी0एन0 सक्सेना ने कहा
कि हम दिखावे के लिए विभिन्न सम्मेलनों मे लाखों रुपया व्यय कर देते है।
तो क्यों न समाज के उपेक्षित लोगों की सेवा कर पुण्य के भागीदार बनें।
बैठक का संचालन करते हुए सुप्रसिद्ध समाजसेवी लायन सतपाल बत्रा ने कहा कि
शीघ्र ही इस संस्था की नियमावली बनाई जायेगी
और यह संस्था अपना सेवा का कार्य शुरू कर देगी।
इस रपट में कई मुद्दों को उठाया गया जो कि आज समाज में पैर पसारे हुए है । जानकारी मिली धन्यवाद सर जी
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा आप्की इस रपट से कि आप लोग सामाजिक कार्यों मे इतनी रुचि लेते हैं. बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.