मित्रों!
आज उच्चारण की 1500वीं पोस्ट है!
21 जनवरी, 2009 को
हिन्दी ब्लॉगिंग शुरू की थी!
इस अल्पअन्तराल में
बहुत से उतार-चढ़ाव भी देखे,
परन्तु उच्चारण का कारवाँ रुका नहीं!
अब उच्चारण पर मेरी पोस्ट
मंगलवार और शुक्रवार को ही आयेंगी!
कोशिश यह रहेगी
कि अपने अन्य ब्लॉगों पर भी
2-3 दिन के अन्तराल पर
पोस्ट लगाता रहूँ।
इस अवसर पर
देखिए मेरी यह रचना!
लक्ष्य तो मिला नहीं, राह नापता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
पथ में जो मिला मुझे, मैं उसी का हो गया।
स्वप्न के वितान में, मन नयन में खो गया।
शूल की धसान में, फूल छाँटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
चेतना के गाँव में, चेतना तो सो गयी।
अन्धकार छा गया, सुबह से शाम हो गयी,
और मैं मकान में, गूल पाटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
रत्न खोजने चला हूँ, पर्वतों के देश में।
अभी तो कुछ मिला नहीं, पत्थरों के वेश में।
अपने ख़ानदान में, उसूल बाँटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
चन्द्रिका ‘मयंक’
की, तन-बदन जला रही।
कुटिलग्रहों की चाल अब, कुचक्र को चला रही।
और मैं मचान की, झूल काटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
|
"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012
"आज उच्चारण की 1500वीं पोस्ट है!"
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि ...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...
यह निश्चय ही एक महापड़ाव है, पर हिन्दी की सेवा अभी और चलते रहनी है।
जवाब देंहटाएंबधाई .....हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं1500 वीं पोस्ट के लिये हार्दिक बधाई। आप कितना श्रम करते हैं किसी से छुपा नहीं है और माँ का वरद हस्त आप पर है ही तभी आज इस मुकाम को छुआ है । हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें । एक दिन आपकी 15000वीं पोस्ट पर भी हम ऐसे ही बधाई दें यही कामना है। :):):)
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई सर!
जवाब देंहटाएंसादर
बहुत-बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंआपको पंद्रह सो वीं पोस्ट पर हार्दिक बधाई माँ सरस्वती का हाथ यूँ ही आपके सिर पर हमेशा रहे यही शुभकामना है बहुत उत्कृष्ट गीत लिखा है बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई सहित शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंhar pangti prabhwshali hai......bahut-bahut badhayee ho 1500 post poore hone ki.
जवाब देंहटाएंअहा हा हा हा -
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें गुरुवर-
बढ़ते रहें कदम -
जम के-
सादर
पंद्रह सो वीं पोस्ट पर बहुत-बहुत बधाई सहित शुभकामनाएं....http://balmankirahe.blogspot.in/ पर आप का हार्दिक स्वागत है..
जवाब देंहटाएंयह सफर अनवरत जारी रहे. शुभकामनायें>.
जवाब देंहटाएंआपके अविरल लेखन को नमन।
जवाब देंहटाएंमाँ, सरस्वती की वाणी और वीणा
की कृपा सदैव बनी रहे, इस आशा
और विश्वास के साथ।
आनन्द विश्वास।
बधाई सर बहुत बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंसादर
अनु
जवाब देंहटाएंरत्न खोजने चला हूँ, पर्वतों के देश में।
अभी तो कुछ मिला नहीं, पत्थरों के वेश में।
अपने ख़ानदान में, उसूल बाँटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
आप नित नया दे रहें हैं नित नूतन ही सौन्दर्य भी कहलाता है .जल्दी आप 1500 के आगे एक बिंदी और जड़ें शत साला होवें .
रत्न खोजने चला हूँ, पर्वतों के देश में।
जवाब देंहटाएंअभी तो कुछ मिला नहीं, पत्थरों के वेश में।
अपने ख़ानदान में, उसूल बाँटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
यह उसूल पल्ल्वित और पुष्पित होता रहे।
१५००वीं पोस्ट पर बधाई।
1500 वीं पोस्ट, वाकई मील का पत्थर है।
जवाब देंहटाएंसर बहुत बहुत शुभकामनाएं..
सच कहूं तो आपको पढ़ना, आपके साथ बातें करने जैसा लगता है। आप की रचनाएं काफी व्यवहारिक होती हैं, आप कहां से विषय निकाल लेगे, कुछ नहीं कहा जा सकता। बात चीत में विषय निकल आता है।
ब्लाग जगत आप जैसे लोगों की वजह से ही धनवान है।
जवाब देंहटाएंरत्न खोजने चला हूँ, पर्वतों के देश में।
अभी तो कुछ मिला नहीं, पत्थरों के वेश में।
अपने ख़ानदान में, उसूल बाँटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
आप नित नया दे रहें हैं नित नूतन ही सौन्दर्य भी कहलाता है .जल्दी आप 1500 के आगे एक बिंदी और जड़ें शत साला होवें .
बहुत बधाई और शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंचेतना के गाँव में, चेतना तो सो गयी।
जवाब देंहटाएंअन्धकार छा गया, सुबह से शाम हो गयी,
और मैं मकान में, गूल पाटता रहा।
काव्य की खदान में, धूल चाटता रहा।।
बहुत खूब शास्त्री जी , आपको १५००० वी पोस्ट की अग्रिम बधाई !
मेरी ओर से भी आपको हार्दिक बधाई.आपका कारवां यूँ ही बढ़ता रहे.
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड
बहुत बहुत बधाई सर और आने वाले समय के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ !:)
जवाब देंहटाएंआपकी इस रचना से.. महान कवि आदरणीय नीरज जी के गीत की याद आ गयी ! Beats मिलती जुलती हैं.. हमें उनका ये गीत बहुत पसंद है !:)
'और हम झुके झुके... मोड़ पर रुके रुके...
उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे....'
~सादर !
इस सार्थक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंशानदार पड़ाव हेतु सादर बधाई ,हिंदी जगत के ब्लॉग संसार में आपका मुकाम निराला है |आपसे बहुत कुछ सीखा है और भी सीखना है ,सदा इसी तरह मार्ग प्रशस्त करते रहियेगा आभार |
जवाब देंहटाएंआदरणीय मयंक जी महापड़ाव के लिए बधाई...
जवाब देंहटाएं