-- आता है जब नया साल, जगती नवआशाएँ मन में। दे गया सीख जो गया साल, विस्मृत मत करना जीवन
में। -- |
सुख का
सूरज, दुख का
कुहरा, -- |
मज़हव की
दीवार गिरायें, -- |
जो कुछ अच्छा हुआ, हमेशा उनको ही बस याद
करें हम। नमक छिड़कने में घावों
पर, क्यो पल-छिन बरबाद
करें हम?? -- |
वर्ष
पुरातन विदा हो गया, हँसी खुशी
से और जोश से। नये वर्ष
का अभिनन्दन कर, काम करें
हम सदा होश से।। -- |
जननी-जन्मभूमि
को अपनी, जीवन भर
ही नमन करें हम साल
पुराना हो या नूतन, उग्रवाद
का दमन करें हम।। -- |
नववर्ष शुभ हो |
जवाब देंहटाएं