-- राज्य आन्दोलन में अपनी, अर्पित की
जिन्दगानी। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- कैसे भी हालात रहे हों, भारत-भू से
प्यार किया, सीमा की रखवाली में, वीरों ने जीवन वार
दिया है, जनता को जीवन देता है, गंगा जी का
पानी। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- अटल बिहारी बाजपेई ने, नया राज्य
बनवाया है, हर पर्वत-वासी का सपना, पूरा कर
दिखलाया है, बना उत्तराखण्ड राज्य, पूर्ण कर दी है
माँग पुरानी। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- मैदानों से शैल-शिखर तक, प्राणी
सीधे-सच्चे हैं, देवभूमि के सभी निवासी, सचमुच कितने अच्छे
हैं, पर्वत-घाटी का हर मानव, देता है
कुरबानी। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- अडिग हिमालय खड़ा हुआ है, सीमाओं का
रक्षक है, पहरेदारी करने वाला, सबसे बड़ा निरीक्षक
है, अटल उत्तराखण्ड हमारा, भारत की पेशानी
है। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- गौरवशाली बना खटीमा, इक इतिहास समेटे
है, सैन्यपुत्र पुष्कर धामी भी, इसी शहर के
बेटे हैं, दुनिया में उत्तराखण्ड की, जो हैें करते
अगवानी। उनको श्रद्धासुमन समर्पित, रच दी अमर कहानी।। -- |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।