“एहसास के गुंचे” जीवन्ता की सम्वेदना “एहसास के गुंचे” की रचयिता को मन मिला है एक
कवयित्री का, जो सम्वेदना की प्रतिमूर्ति तो एक कुशल गृहणी और एक कामकाजी महिला है।
ऐसी प्रतिभाशालिनी कवयित्री का नाम है अनीता सैनी "दीप्ति" जिनकी साहित्य
निष्ठा देखकर मुझे प्रकृति के सुकुमार चितेरे श्री सुमित्रानन्दन पन्त जी की यह
पंक्तियाँ याद आ जाती हैं- "वियोगी होगा पहला कवि, हृदय से उपजा होगा
गान। निकल कर नयनों से चुपचाप, बही होगी कविता
अनजान।।" आमतौर पर देखने
में आया है कि जो महिलाएँ अपनी भावनाओं को मूर्त काव्य का रूप दे रही हैं उनमें
से ज्यादातर चौके-चूल्हे और रसोई की बातों में ही अपना समय व्यतीत करती हैं या
अपने ब्लॉग पर अपनी रचना को लगाकर इतिश्री कर लेती हैं। किन्तु अनीता सैनी ने इस
मिथक को झुठलाते हुए, सदैव साहित्यिक सृजन ही अपने ब्लॉग “गूँगी गुड़िया” और "अवद्त् अनीता" में किया है। चार-पाँच दिन पूर्व मुझे डाक द्वारा “एहसास के गुंचे” काव्य संकलन प्राप्त
हुआ। पुस्तक के नाम और आवरण ने मुझे प्रभावित किया और मैं इसको पढ़ने के लिए
स्वयं को रोक न सका। जबकि इससे पूर्व में प्राप्त हुई कई मित्रों की कृतियाँ
मेरे पास समीक्षा के लिए कतार में हैं। “एहसास के गुंचे” काव्य संकलन की भूमिका विद्वान साहित्यकार
रवीन्द्र सिंह यादव ने लिखी है। जिसमें उन्हों ने कहा है- "एहसास के गुंचे" काव्य संग्रह को पढ़ते हुए सामाजिक सरोकारों
के विभिन्न पहलुओं पर कवयित्री का गहन चिन्तन पृथक-पृथक विषयों पर स्पष्टता के
साथ नजर आया। प्रत्येक खण्ड की रचनाओं में अनेक सवाल खड़े होते हैं जिनके उत्तर
हमें और भावी पीढ़ी के खोजने हैं क्योंकि सामाजिक मूल्यों का सतत ह्रास पतन का
मार्ग है।...सामाजिक-राजनीतिक परिवेश को कविता में समेटना एक चुनौतीभरा कार्य है
जिसे कवयित्री ने निष्पक्ष रहते हुए आम जन की पीड़ा से जुड़े विषयों के साथ बखूबी
अभिव्यक्ति का जरिया बनाया है....।" कवयित्री अनीता सैनी ने अपनी बात में लिखा है- "कविता में लोक-संस्कृति, आंचलिकता के सांस्कृतिक आयाम, समसामयिक
घटनाएँ, पर्यावरण के समक्ष उत्पन्न खतरे, जीवन दर्शन, सौन्दर्य बोध के साथ भाव
बोध, वैचारिक विमर्श को केन्द्र में रखते हुए सम्वेदना को समाहित करना मुझे
आवश्यक लगता है।....आशा है कविताएँ आपके मर्म को छूने का प्रयास करेंगी।" छन्दबद्ध काव्य के सौष्ठव का अपना अनूठा ही
स्थान होता है जिसका निर्वहन कवयित्री ने इस संकलन का प्रारम्भ करते हुए गुरु की
महत्ता के दोहों में कुशलता के साथ किया है- “गुरु की महिमा का करें, कैसे शब्द बखान। जाकरके गुरु धाम में, मिलता हमको ज्ञान -- कठिन राह में जो हमें, चलना दे सिखलाय। गुरू की भक्ति से यहाँ, सब सम्भव हो जाय।।” अनीता सैनी ने अपने काव्य संग्रह “एहसास के गुंचे” में यह सिद्ध कर
दिया है कि वह न केवल एक कवयित्री है बल्कि शब्दों की कुशल चितेरी भी हैं।
उदाहरणस्वरूप "गलीचा अपनेपन का" रचना के कुछ अंश देखिए- "क्यों न हम बिछा दें एक गलीचा अपनेपन का प्रखर धूप में अपने अशान्त चित्त पर स्नेह करुण और बन्धुत्व का" कवयित्री ने प्राची डिडिटल द्वारा प्रकाशित 180 पृष्ठों के अपने काव्यसंग्रह की मंजुलमाला में एक सौ अट्ठाइस रचनाओं के मोतियों को पिरोया है जिनमें विरह, आँसू, अदब-ए-जहाँ, सावन, बोल चिड़िया के, बोलता ताबूत, स्मृति, ढूँठ, सर्द हवाएँ, क्षितिज, साँझ, व्यथा, वेदना नारि की, धरती पुत्र, माँ, गरीबी, अनुभूति, दीप प्रेम का, दर्द दिल्ली का, बटोही, द्वन्द्व, प्रस्थान, मानवता, वक्तआस्था आदि अमूर्त मानवीय संवेदनाओं पर तो अपनी संवेदना बिखेरी है साथ ही दूसरी ओर प्राकृतिक उपादानों को भी अपनी रचना का विषय बनाया है। प्रेम के
विभिन्न रूपों को भी उनकी रचनाओं में विस्तार मिला है। देखिए संकलन की रचना
"दीप प्रेम का" का यह अंश- “झूम उठी खामोशी हवाओं ने सन्देश दिया चौखट ने दीदार किया आँगन ने रूप शृंगार कोना-कोना बतिया उठा गुम हुई खामोशी खुशियाँ चौखट पार उतरीं आओ प्रेम दीप जलायें” “एहसास के गुंचे” काव्यसंग्रह में कवयित्री
ने "आखिर
क्यों" नामक रचना में व्यथा को कुछ इस प्रकार अपने शब्द दिये हैं- “विचारों का प्रलय हृदय को क्षुब्ध, मार्मिक समय मन को स्तब्धता के, घनघोर भँवर में डुबो बैठा, गुरूर की हिलोरे मार रहा मन, स्वाभिमान दौड़ रहा रग-रग में, झलकी आँखों से लाचारी, न जिन्दगी ने भरा दम. न लड़खड़ाये कदम” “एहसास के गुंचे” काव्य संकलन में अनीता
सैनी ने छंदो को अपनी रचनाओं में अधिक महत्व न देकर भावों को ही प्रमुखता दी है
और सोद्देश्य लेखन के भाव को अपनी रचनाओं में हमेशा जिन्दा रखा है। देखिए उनकी
एक अतुकान्त रचना "बोलता ताबूत" का एक दृश्य- "अमन का पैगाम लहू से लिख दिया दिया जो जख्म सीने में छिपा दिया ..... शहीद का दर्जा, चोला केसरिया का पहना दिया खेल गये थे वे राजनीति, मुझे ताबूत में सुला दिया" भावों से
सिक्त सारगर्भित रचना जन्मदात्री "माँ" में कवयित्री ने लेखनी से कुछ
इस प्रकार रचा है- “अन्तर्मन में बहे करुणा माँ स्नेह का संसार निःशब्द भावों में झलके माँ मौन, माँ मुखर हृदय का उद्गार” "गरीबी" नामक
कविता में कवयित्री ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा है- "हवा ही ऐसी चली जमाने की अमीरी बनी सरताज, गरीबी मुहताज हो गयी सदा रौंदी गयी कुचली गयी गरीबी मिटाने की कोशिशे भी नाकाम हो गयीं"
“एहसास के गुंचे” काव्यसंकलन को पढ़कर
मैंने अनुभव किया है कि कवयित्री अनीता सैनी ने शब्द सौन्दर्य के अतिरिक्त संयोग
और वियोग शृंगार की सभी विशेषताओं का संग-साथ लेकर जो निर्वहन किया है वह
अत्यन्त सराहनीय है। मुझे
पूरा विश्वास है कि पाठक “एहसास के गुंचे” काव्यसंकलन को पढ़कर
अवश्य लाभान्वित होंगे और यह कृति समीक्षकों की दृष्टि से भी उपादेय सिद्ध होगी। “एहसास के गुंचे” काव्यसंकलन को आप कवयित्री के पते- अनीता सैनी करघनी स्कीम, गोविन्दपुरा (ढोटवाड़ा) जयपुर (राजस्थान) से प्राप्त कर सकते हैं। Email-anitasaini.poetry@gmail.com ब्लॉग का नाम- गूँगी गुड़िया BLOG U.R.L. http://www. Gungigudia.com पुस्तक का मूल्य मात्र रु. 240/- है। दिनांकः 05 अक्टूबर, 2020 (डॉ. रूपचन्द्र
शास्त्री ‘मयंक’) कवि एवं साहित्यकार टनकपुर-रोड, खटीमा
जिला-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) 262 308 E-Mail .
roopchandrashastri@gmail.com Website.
http://uchcharan.blogspot.com. Mobile No. 7906360576 |
"उच्चारण" 1996 से समाचारपत्र पंजीयक, भारत सरकार नई-दिल्ली द्वारा पंजीकृत है। यहाँ प्रकाशित किसी भी सामग्री को ब्लॉग स्वामी की अनुमति के बिना किसी भी रूप में प्रयोग करना© कॉपीराइट एक्ट का उलंघन माना जायेगा। मित्रों! आपको जानकर हर्ष होगा कि आप सभी काव्यमनीषियों के लिए छन्दविधा को सीखने और सिखाने के लिए हमने सृजन मंच ऑनलाइन का एक छोटा सा प्रयास किया है। कृपया इस मंच में योगदान करने के लिएRoopchandrashastri@gmail.com पर मेल भेज कर कृतार्थ करें। रूप में आमन्त्रित कर दिया जायेगा। सादर...! और हाँ..एक खुशखबरी और है...आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं। बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए। |
Linkbar
फ़ॉलोअर
सोमवार, 5 अक्तूबर 2020
समीक्षा “एहसास के गुंचे” (समीक्षक-डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
लोकप्रिय पोस्ट
-
दोहा और रोला और कुण्डलिया दोहा दोहा , मात्रिक अर्द्धसम छन्द है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) मे...
-
लगभग 24 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। इसकी लोक-प्रियता का आभास मुझे तब हुआ, जब खटीमा ही नही इसके समीपवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों म...
-
नये साल की नयी सुबह में, कोयल आयी है घर में। कुहू-कुहू गाने वालों के, चीत्कार पसरा सुर में।। निर्लज-हठी, कुटिल-कौओं ने,...
-
समास दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि &qu...
-
आज मेरे छोटे से शहर में एक बड़े नेता जी पधार रहे हैं। उनके चमचे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं। रिक्शों व जीपों में लाउडस्पीकरों से उद्घ...
-
इन्साफ की डगर पर , नेता नही चलेंगे। होगा जहाँ मुनाफा , उस ओर जा मिलेंगे।। दिल में घुसा हुआ है , दल-दल दलों का जमघट। ...
-
आसमान में उमड़-घुमड़ कर छाये बादल। श्वेत -श्याम से नजर आ रहे मेघों के दल। कही छाँव है कहीं घूप है, इन्द्रधनुष कितना अनूप है, मनभावन ...
-
"चौपाई लिखिए" बहुत समय से चौपाई के विषय में कुछ लिखने की सोच रहा था! आज प्रस्तुत है मेरा यह छोटा सा आलेख। यहाँ ...
-
मित्रों! आइए प्रत्यय और उपसर्ग के बारे में कुछ जानें। प्रत्यय= प्रति (साथ में पर बाद में)+ अय (चलनेवाला) शब्द का अर्थ है , पीछे चलन...
-
“ हिन्दी में रेफ लगाने की विधि ” अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्र...
हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंअनिता दी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर समीक्षा । हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर समीक्षा.....जिसे पढ़कर पुस्तक पढ़ने की लालसा स्वतः उत्पन्न हो रही है...।बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई अनीता जी !💐💐💐💐
जवाब देंहटाएंपुस्तक एहसास के गुंचे कर आदरणीय शास्त्री जी की सुंदर व्याख्यात्मक प्रतिक्रिया पढ़ी, पुस्तक के सभी पहलुओं पर गहन दृष्टि से की गई विवेचना उनकी विहंगम दृष्टि को उजागर कर रही है ।
जवाब देंहटाएंशानदार समीक्षा जो पाठकों के मन में पुस्तक के प्रति आकर्षण बढ़ाने वाली है।
अनीता जी को उनकी पुस्तक और शास्त्री जी को शानदार समीक्षा के लिए बहुत बहुत बधाई।
सादर आभार आदरणीय सर मेरी पुस्तक की सुंदर समीक्षा साझा करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया आपका।
जवाब देंहटाएंमेरे प्रथम प्रयास को आप जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों का आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।आशीर्वाद बनाए रखे ।
सादर प्रणाम सर।
हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंसादर नमस्कार ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (6-10-2020 ) को "उन बुज़ुर्गों को कभी दिल से ख़फा मत करना. "(चर्चा अंक - 3846) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा
बधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआदरणीया अनिता जी द्वारा लिखी कविता संग्रह "एहसास के गुँचे" की डॉ रूपचंद शास्त्री मयंक जी द्वारा लिखी गयी समीक्षा पुस्तक के सभी पहलुओं को रेखांकित करती है। निश्चित ही यह पुस्तक के प्रति आकर्षण पैदा करती है। पुस्तक के प्रकाशन के लिए आ अनीता जी को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएँ!--ब्रजेन्द्रनाथ
जवाब देंहटाएंHardik badhaee , badhiya sameeksha
जवाब देंहटाएंसाहित्य-मनीषी आदरणीय श्री मयंक जी की सुन्दर समीक्षा एवं साहित्यकार श्री यादव जी की सुन्दर व विस्तृत भूमिका ने आपकी सुन्दर काव्य-कृति की आभा को अनावृत किया है। दोनों श्रेष्ठजन तथा आप सुघड़ कवयित्री, तीनों मेरी हार्दिक बधाई स्वीकारें!
जवाब देंहटाएं