ले लो पाकिस्तान, यही तो खालिस्तान तुम्हारा है।।
चीख-चीख कर सरहिन्द की, दीवारें याद दिलाती हैं,
गोबिन्द सिंह के लालों की, कुर्बानी तुम्हें बुलाती हैं,
है असली पंजाब वहीं, और सिक्खिस्तान तुम्हारा है।।
भारत की सेनाओं ने, बंगला को मुक्त कराया था,
बंग-बन्धु वो धन्य, जिन्होंने बंगला-देश बनाया था,
करो चढ़ाई दुष्ट-पाक पर, सबका ये ही नारा है।।
प्रथम गुरू की जन्म-भूमि को, फिर वापिस पाना होगा,
नक्शे से नापाक-पाक का, फिर से नाम हटाना होगा,
पाकिस्तान मिटाओ, अब गुरूवाणी ने ललकारा है।।
ननकाना साहिब की धरती ने, फिर आज पुकारा है।
ले लो पाकिस्तान, यही तो खालिस्तान तुम्हारा है।।
अच्छा लिखा है आपने
जवाब देंहटाएंisse achcha aur munhtod jawab pakistan ke liye nhi ho sakta.
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी!
जवाब देंहटाएंआपने सही लिखा है।
आज सभी बृहद भारत देखना चाहते हैं।
चीख-चीख कर सरहिन्द की, दीवारें याद दिलाती हैं,
जवाब देंहटाएंगोबिन्द सिंह के लालों की, कुर्बानी तुम्हें बुलाती हैं,
है असली पंजाब वहीं, और सिक्खिस्तान तुम्हारा है।।
असली पंजाब तो वर्तमान पाकिस्तान में ही है। सुन्दर रचना।
काश ये सम्भव होता।
जवाब देंहटाएंललकार सही है।
बधाई।
भारत की सेनाओं ने, बंगला को मुक्त कराया था,
जवाब देंहटाएंबंग-बन्धु वो धन्य, जिन्होंने बंगला-देश बनाया था,
करो चढ़ाई दुष्ट-पाक पर, सबका ये ही नारा है।।
यह कविता पढ कर,
आज फिर से इन्दिरा गांधी की
याद आ गयी। बधाई।
सही समय पर सही चोट की जाये।
जवाब देंहटाएंइस समय लोहा गर्म है।
अच्छी जाग्रत शायरी के लिए,
जवाब देंहटाएंशुक्रिया।
सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंबधाई।
bahut achha aur steek
जवाब देंहटाएंlikha hai....
yahi aahwaan chahiye..
badhaaee . . .
---MUFLIS---
पाकिस्तान के नाम पर तो सिर्फ खून ही बहा है - इसे एक दिन तो रुकना ही होगा. वैसे भी नफरत की बुनियाद पर बने देश लम्बे समय तक टिक नहीं सकते हैं.
जवाब देंहटाएंहमारा सिर्फ़ एक ही लक्ष्य है संविधान की रक्षा करना चाहे शांती से चाहे फिर क्रांति से।
जवाब देंहटाएंSachin Goel
🏹 जय श्री राम 🏹