चित्र में- डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री, स्कूटर पर हाथ रखे बाबा नागार्जुन, मेरी माता जी, मेरी श्रीमती अमर भारती और छोटा पुत्र विनीत।
बाबा नागार्जुन, अपने दिल्ली के पड़ोसी मित्र और जाने-माने चित्रकार और कवर डिजाइनर हरिपाल त्यागी के साथ खटीमा महाविद्यालय के तत्कालीन हिन्दी विभागाध्यक्ष वाचस्पति शर्मा के यहाँ आये हुए थे। वाचस्पति जी मेरे अभिन्न मित्रों में से थे। इसलिए बाबा जी मुझे भी बड़ा प्यार करने लगे।
अब हरिपाल त्यागी जी बातें हुईं तो पता लगा कि वे तो मेरे शहर नजीबाबाद के पास के गाँव महुआ के ही मूल निवासी निकले। बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे रूपचन्द त्यागी तो नजीबाबाद के ही किसी इण्टर कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता थे। जब रूपचन्द त्यागी की बात चली तो मैंने उन्हें बताया कि उन्होंने तो मुझे इण्टर में अंग्रेजी पढ़ाई है। फिर मैंने उनसे पूछा कि अशोक त्यागी आपके कौन हुए। उन्होंने बताया कि वह मेरा पोता है और रूपचन्द त्यागी का सगा भतीजा है। मैंने कहा कि वो मेरा क्लास-फैलो था और मेरा सबसे अच्छा मित्र था। दो मिनट के बाद त्यागी जी ने मुझे एक रेखा-चित्र दिखाया और कहा- ‘‘शास्त्री जी! ये आप ही हैं।’’ वो रेखा चित्र-अगले किसी संस्मरण में प्रकाशित करूँगा। उसके बाद बाबा से बातें होने लगी। बाबा ने कहा- ‘‘शास्त्री जी! मैं आपके घर परसों आऊँगा।’’ ठीक 2 दिन बाद बाबा वाचस्पति जी के दोनों पुत्रों अनिमेष और अलिन्द के साथ मेरे घर सुबह 8 बजे पहुँच गये। ये दोनों बालक मेरे ही विद्यालय में पढ़ते थे। बाबा के आने के बाद नाश्ते की तैयारी शुरू हुई। उनसे पूछा गया कि बाबा नाश्ते में क्या लेना पसन्द करोगे? बाबा बोले- ‘‘मुझे नाश्ते में मीठा दलिया बना दो।’’ मेरी श्रीमती जी दलिया बना कर ले आयीं और बाबा को दे दिया। बाबा जी तो ठहरे साफ-साफ कहने वाले। बोले- ‘‘तुम इतनी बड़ी हो गयी हो। तुम्हें दलिया भी बनाना नही आता। इसमें क्या खा लूँ । इसमें तो दूध ही दूध है। दलिया तो नाम मात्र का ही है।’’ खैर बाबा ने दलिया खा लिया। दोपहर को श्रीमती जी ने बाबा से खाने के बारे में पूछा गया कि बाबा खाने में क्या पसन्द है? बाबा ने श्रीमती जी को पुचकारा और कहा- ‘‘बेटी मेरे कहने का बुरा मत मानना। मैंने तुम्हारे भले के ही लिए डाँटा था।’’ (तब से श्रीमती जी दलिया अच्छा बनाने लगीं हैं।) बाबा ने कहा - ‘‘मुझे कटहल बड़ा प्रिय लगता है। लेकिन बुढ़ापे में ज्यादा पचता नही है। तुरई, लौकी जल्दी पच जातीं हैं।’’ दोपहर को श्रीमती जी ने कटहल की और लौकी की सब्जी बनाई। बाबा ने बड़े चाव से भोजन किया। मैंने बाबा से कहा कि बाबा यहीं ड्राइंग रूम में दीवान पर सो जाना। बाबा बोले- ‘‘नही मैं तो तुम्हारे स्कूल के कमरे में ही सोऊँगा।’’ अतः बाबा की इच्छानुसार उनका वहीं पर बिस्तर कर दिया गया। एक बात तो लिखना भूल ही गया, बाबा अपने साथ एक मैग्नेफाइंग ग्लास रखते थे। उसी से वो पढ़ पाते थे। रात में जब मेरी आँख खुली तो मैंने सोचा कि एक बार बाबा को देख आऊँ। मैं जब उनको देखने गया तो बाबा ट्यूब लाइट जला कर एक हाथ में मैंग्नेफाइंग ग्लास ग्लास लिए हुए थे और कुछ लिख रहे थे। मैंने बाबा को डिस्टर्ब करना उचित नही समझा और उल्टे पाँव लौट आया। एक बात तो आज भी घर के सब लोग याद करते हैं कि बाबा नहाने के मामले में बड़े कंजूस थे। वे हफ्तों तक नहाते ही नही थे। खैर बाबा 3-4 दिन मेरे घर रहे। दिन में वे मेरे दोनों पुत्रों और पिता जी व माता जी के साथ काफी बातें करते थे। रात को स्कूल की क्लास-रूम में सो जाते थे। रात में जब 1-2 बजे मेरी आँख खुलती थी तो बाबा के एक हाथ में मैग्नेफाइंग-ग्लास होता था और दूसरे हाथ में पेन। मैंने बाबा को 76 साल की उम्र में भी रात में कुछ लिखते हुए ही पाया था।
|
बहुत सुंदर संस्मरण सुनाया आपने. बाबाजी रात को लिखते क्या थे? यह कभी पता चला क्या?
जवाब देंहटाएंरामराम.
शास्त्री जी।
जवाब देंहटाएंआपने बाबा नागार्जुन का संस्मरण
प्रकाशित कर पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।
अच्छा लगा...
जवाब देंहटाएंमुझे आज तक बाबा की फटकार याद है।
जवाब देंहटाएंअब मैं दलिया अच्छा बना लेतीं हूँ।
परन्तु तारीफ करने के लिए बाबा नही हैं।
यह बाबा नागार्जुन संस्मरण श्रृंख्ला बड़ी शानदार चल रही है.
जवाब देंहटाएंजी चाहता है बस ये चलती जाए, चलती जाए..
और बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर तो एक महाकाव्य लिखा जा सकता है.
बाबा से कभी साक्षात्कार न हुआ। पर मित्रों से उन के संस्मरण जरूर सुने हैं।
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी, आपके संस्मरण बहुत रोचक रहे। आपकी पोस्ट के शीर्षक से कुछ काव्यमय पंक्तियाँ सहज ही बन गयीँ जो कि एक पोस्ट के रूप में मैंने सहेज ली हैं। आपके इस आलेख से कुछ पंक्तियाँ सन्दर्भ के रूप में ली हैँ परंतु आपके मूल आलेख की कड़ी के साथ, आशा है कि आपको कोई आपत्ति न होगी। यदि हो तो सूचित करें, वह अंश हटा लिये जायेंगे।
जवाब देंहटाएंमित्रवर!
जवाब देंहटाएंदिल तोड़ने वाली बातें क्यों लिख जाते हो?
आपको अनुमति की आवश्यकता नही है।